scorecardresearch
 

'चार थैलियों में भरी गोल्ड डस्ट और पैंट में छिपाकर कर रहे थे तस्करी', मुंबई एयरपोर्ट पर 3.67 करोड़ का सोना बरामद

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने हाल ही में एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 3.67 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है.

Advertisement
X
मुंबई में सोना तस्करी का भंडाफोड़ (File photo)
मुंबई में सोना तस्करी का भंडाफोड़ (File photo)

मुंबई में कस्टम अधिकारियों ने हाल ही में तस्करी के मामलों को पकड़कर 3.67 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को कस्टम अधिकारियों ने इस बड़ी सोना तस्करी का पर्दाफाश किया.

अधिकारियों ने सबसे पहले प्रदीप पवार नाम के शख्स को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया, जो हवाई अड्डे पर काम करता था. उसकी पैंट से सोने के पाउच बरामद हुए, जिन्हें उसने छिपा रखा था. शुरुआती पूछताछ में पवार ने बताया कि उसे यह सोना ट्रांजिट यात्रियों से मिला था और इसे मोहम्मद इमरान नागोरी को सौंपना था.

यह भी पढ़ें: रन्या राव के पिता DGP रामचंद्र राव को कंपल्सरी लीव पर भेजा गया, गोल्ड स्मगलिंग में जेल में बंद हैं एक्ट्रेस

इमरान ने बताया अंशु का नाम, दोनों गिरफ्तार

इमरान नागोरी की गिरफ्तारी के बाद, उसने अंशु गुप्ता का नाम उजागर किया. अंशु गुप्ता भी हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां में बिक्री सहयोगी के पद पर काम करती थी. वह कथित तौर पर तस्करी के लिए कमीशन हासिल करती थी. अंशु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

सोना एयरपोर्ट से बाहर करने में करते थे मदद

अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से तीन आरोपी हवाई अड्डे के विभिन्न दुकानों में काम कर रहे थे और वे तस्करी रैकेट के सदस्यों को सोने को हवाई अड्डे से बाहर ले जाने में मदद कर रहे थे. इस संगठित तस्करी का पर्दाफाश करने में सफल होने के बाद, कस्टम विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए और ज्यादा सावधानी बरत रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

यह भी पढ़ें: 'हिरासत में मुझे थप्पड़ मारे गए, भूखा रखा गया ...' रन्या राव ने DRI अधिकारियों पर फिर लगाए गंभीर आरोप

इस गिरफ्तारी और सोने की बरामदी से यह स्पष्ट हो गया है कि हवाई अड्डे के अंदरूनी कर्मचारियों की मिलीभगत से तस्करी के मामले बढ़ सकते हैं. कस्टम विभाग अब इस चिंता को गंभीरता से लेते हुए सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement