scorecardresearch
 

'गॉडवुमन' बनकर NRI परिवार से 14 करोड़ की ठगी, पुणे पुलिस ने महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने एक 'गॉडवुमन' और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इंग्लैंड में रह रहे NRI परिवार से 14 करोड़ रुपये ठग लिए. आरोपियों में वेदिका पंढरपुर, उसका पति कुनाल और सहयोगी दीपक खडके शामिल हैं. उन्होंने परिवार को विश्वास दिलाया कि उनकी बीमार बेटियों को 'दैवी शक्तियों' से ठीक किया जा सकता है.

Advertisement
X
'गॉडवुमन' की मां और भाई अभी फरार हैं.(Photo: AI-generated)
'गॉडवुमन' की मां और भाई अभी फरार हैं.(Photo: AI-generated)

पुणे पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने खुद को 'गॉडवुमन' बताकर एक एनआरआई परिवार से 14 करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस ने इस मामले में वेदिका कुनाल पंढरपुर, उसके पति कुनाल वैजनाथ पंढरपुरकर और सहयोगी दीपक जनार्दन खडके को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी नासिक क्षेत्र से हुई, जबकि वेदिका की मां और भाई अभी फरार हैं.

झूठे चमत्कार और दैवी शक्ति का झांसा

शिकायतकर्ता दीपक डोलस, जो पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और वे इंग्लैंड में रहते थे. वे साल 2010 में अपनी दो बीमार बेटियों के इलाज के लिए भारत लौटे थे. इसी दौरान धार्मिक आयोजनों में उनकी मुलाकात आरोपी दीपक खडके से हुई, जिसने उन्हें वेदिका से मिलवाया. खुद को 'गॉडवुमन' बताने वाली वेदिका ने दावा किया कि उसकी दैवी शक्ति से उनकी बेटियां ठीक हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: नकली सोने के जेवरात देकर लोन दिलाया, फिर 2.5 करोड़ समेटकर दुकादार हुआ फरार, पुणे से पकड़ा गया

'धन का श्राप' और 'वास्तु दोष' का भय

धीरे-धीरे वेदिका ने दंपति का भरोसा जीत लिया और कहा कि उनकी बेटियों की बीमारी उनकी 'अधिक संपत्ति' का श्राप है. उसने समझाया कि अगर उन्होंने संपत्तियां नहीं बेचीं, तो परिवार पर मौत का साया मंडरा सकता है. डर और विश्वास के बीच फंसे दंपति ने इंग्लैंड का घर और कोंकण-सासवड की जमीन बेचकर करीब 14 करोड़ रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement

ठगी का खुलासा और पुलिस की कार्रवाई

जब बेटियों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो डोलस को एहसास हुआ कि वे ठगे गए हैं. उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई. क्राइम ब्रांच ने साइबर और बैंक रिकॉर्ड के जरिए आरोपियों का पता लगाया और नासिक से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उनकी जमानत और धन के ट्रांजैक्शन की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement