scorecardresearch
 

साइबर सेल के नाम बनाया फेक ईमेल ID, फिर बैंकों को भेजा खाते फ्रीज करने का निर्देश... ऐसे खुला राज!

नवी मुंबई पुलिस साइबर सेल के नाम पर एक जालसाज ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर बैंकों को गुमराह किया और कई खातों को फ्रीज करने का निर्देश दे दिया. हैरान करने वाली यह घटना तब सामने आई, जब एक बैंक ने ईमेल की सत्यता की जांच के लिए खुद साइबर सेल से संपर्क किया. जांच में खुलासा हुआ कि यह ईमेल असली नहीं, बल्कि ठगी की साजिश थी. इस फर्जीवाड़े के शिकार कई बैंक बने हैं, और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
Cyber fraud
Cyber fraud

महाराष्ट्र के ठाणे में नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल का नाम लेकर फर्जी ईमेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है. इस ईमेल आईडी से बैंकों को मेल भेजकर खातों को फ्रीज करने का प्रयास किया गया. यह घटना तब सामने आई, जब हाल ही में एक बैंक ने एक ईमेल की सत्यता की जांच करने के लिए साइबर सेल से संपर्क किया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि जब ईमेल की सत्यता की जांच की गई, तो पता चला कि यह ईमेल न तो नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल द्वारा भेजा गया था, न ही यह अधिकृत था. इसके बाद जांच में यह सामने आया कि कई बैंकों को ऐसे ही धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे गए थे.

आरोपी ने पुलिस के आधिकारिक साइबर सेल के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी, जो एकदम वास्तविक ईमेल आईडी की तरह दिख रही थी. आरोपी ने इस फर्जी ईमेल का उपयोग करके बैंकों को धोखे में डालने की कोशिश की थी, और उन्हें यह निर्देश दिया था कि वे कुछ खातों को फ्रीज कर दें. यह सब पूरी तरह से झूठे आरोपों और गलत सूचना पर आधारित था.

यह भी पढ़ें: नौकरी के लिए दिए डॉक्युमेंट्स से बनाते थे फर्जी बैंक अकाउंट, करोड़ों के साइबर फ्रॉड से खुला राज

Advertisement

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है, और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बैंक अधिकारियों ने इस घटना के बाद साइबर सेल से सभी मामलों की सत्यता की जांच करने का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचा जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement