महाराष्ट्र के ठाणे में नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल का नाम लेकर फर्जी ईमेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है. इस ईमेल आईडी से बैंकों को मेल भेजकर खातों को फ्रीज करने का प्रयास किया गया. यह घटना तब सामने आई, जब हाल ही में एक बैंक ने एक ईमेल की सत्यता की जांच करने के लिए साइबर सेल से संपर्क किया.
एजेंसी के अनुसार, साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि जब ईमेल की सत्यता की जांच की गई, तो पता चला कि यह ईमेल न तो नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल द्वारा भेजा गया था, न ही यह अधिकृत था. इसके बाद जांच में यह सामने आया कि कई बैंकों को ऐसे ही धोखाधड़ी वाले ईमेल भेजे गए थे.
आरोपी ने पुलिस के आधिकारिक साइबर सेल के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी, जो एकदम वास्तविक ईमेल आईडी की तरह दिख रही थी. आरोपी ने इस फर्जी ईमेल का उपयोग करके बैंकों को धोखे में डालने की कोशिश की थी, और उन्हें यह निर्देश दिया था कि वे कुछ खातों को फ्रीज कर दें. यह सब पूरी तरह से झूठे आरोपों और गलत सूचना पर आधारित था.
यह भी पढ़ें: नौकरी के लिए दिए डॉक्युमेंट्स से बनाते थे फर्जी बैंक अकाउंट, करोड़ों के साइबर फ्रॉड से खुला राज
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है, और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. बैंक अधिकारियों ने इस घटना के बाद साइबर सेल से सभी मामलों की सत्यता की जांच करने का फैसला लिया है, ताकि भविष्य में इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से बचा जा सके.