हालिया मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को दादर में पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों की बैठक की अध्यक्षता कि और साफ-साफ शब्दों में अनुशासन और जवाबदेही की चेतावनी दी.
बीते दिनों पार्टी के कुछ विधायकों और मंत्रियों को लेकर उठे विवादों के बीच शिंदे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे 'परिवार के भीतर ही कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे'.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मराठी के नाम पर राज ठाकरे पर नफरत फैलाने का आरोप, हाईकोर्ट के तीन वकीलों ने NSA लगाने की मांग की
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, उसमें लोग उंगली आप पर नहीं, मुझ पर उठाते हैं. मुझसे पूछा जाता है — आपके विधायक क्या कर रहे हैं? कुछ मंत्रियों को बदनामी की वजह से घर जाना पड़ा है. मुझे अपने ही परिवार पर कार्रवाई करना पसंद नहीं है, लेकिन अगर मजबूर किया गया तो करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, कम बोलो, ज्यादा काम करो. गलत चीजों में अपनी ऊर्जा बर्बाद मत करो. हम एक परिवार हैं. आपकी बदनामी मतलब मेरी बदनामी. मैं प्रमुख की तरह व्यवहार नहीं करता, मैं खुद को कार्यकर्ता मानता हूं — और आपसे भी यही अपेक्षा है. हमें बहुत कम समय में बहुत बड़ी सफलता मिली है. कुछ लोग हमारी छवि को खराब करने की साजिश कर रहे हैं. आने वाला समय परीक्षा का होगा.