महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में मिली नाव के मामले में आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने मामला दर्ज कर लिया है. रायगढ़ के हरिहरेश्वर में समुद्र तट के पास नाव में तीन AK-47 राइफल और कारतूस मिले थे. ATS ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एटीएस की नवी मुंबई यूनिट इस मामले में जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट पर हथियारों से लदी ये नाव मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया था. इसके बाद रायगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया था. महाराष्ट्र में दही हांडी और गणेश चतुर्थी के त्योहारों के बीच इस तरह से हथियार मिले, ऐसे में अधिकारियों की टेंशन और बढ़ गई थी. हालांकि, बाद में जांच में पता चला कि इसमें कोई आतंकी एंगल नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया की महिला की है नाव
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बताया था कि इस बोट का नाम Lady Han है. यह ऑस्ट्रेलिया की महिला की है. उन्होंने बताया था कि इस बोट में तीन AK-47 राइफल और कुछ राउंड कारतूस मिले हैं. इतना ही नहीं इस बोट के कागज भी मिले थे. उन्होंने कहा था कि इसमें कोई आतंकी एंगल नहीं है.
फडणवीस ने बताया था कि बोट क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली है. उन्होंने बताया था कि महिला का पति जेम्स हॉबर्ट नाव का कैप्टन है. यह बोट 26 जून 2022 को यूरोप से मस्कट जा रही थी. लेकिन इसका इंजन फेल हो गया. इसके बाद इसमें सवार लोगों ने मदद मांगी. कोरिया के युद्धपोत ने इन सभी का रेस्क्यू किया था. बाद में इन्हें ओमान हैंडओवर कर दिया. हालांकि, इस नाव को नहीं निकाला जा सका था.
उन्होंने बताया कि नाव हरिहरेश्वर तट पर मिली थी. स्थानीय पुलिस और ATS दोनों इस मामले में जांच कर रही हैं. हालांकि, आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. फडणवीस ने कहा, अभी तक कोई भी आतंकी साजिश का खुलासा नहीं हुआ. लेकिन जांच जारी है. हम अभी किसी भी एंगल के होने से इनकार नहीं कर सकते. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने बताया कि कोई भी आतंकी एंगल नहीं है. लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि इसमें हथियार क्यों रखे थे.
दुबई की कंपनी से खरीदे गए हथियार
कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के मुताबिक, नाव पर मिले हथियार दुबई स्थित Privately Contracted Armed Maritime Security (PCAMS) कंपनी से खरीदे गए थे. उन्होंने बताया कि ये नाव यूके में रजिस्टर्ड थी. यह ओमान से यूरोप जा रही थी. बोट काफी धीमी चलती है, इसलिए इसमें छोटे हथियार रखने की अनुमति दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि जब बोट में सवार लोग इसके रेस्क्यू किए गए, तो वे अपने साथ हथियार नहीं ले जा सके. जब भारतीय अधिकारियों ने PCAMS कंपनी से संपर्क किया और पूछा कि उन्हें एक नाव में इस सीरियल के हथियार मिले हैं.
नाव में हथियारों के बॉक्स पर Neptune Maritime Security Limited कंपनी का लोगो मिला. यह कंपनी शिपिंग, तेल और गैस उद्योगों को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि कंपनी इस साल जून से बोट को प्राइवेट सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है.