महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मुलाकात की. एकनाथ खडसे विधान भवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे थे. एकनाथ खडसे की पार्टी नेतृत्व से अनबन की खबरें सामने आने के बाद अब उद्धव के साथ मुलाकात पर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं.
अब इस मुलाकात पर एकनाथ खडसे ने कहा कि मैं शिवसेना में शामिल नहीं होने जा रहा हूं. एकनाथ खडसे ने कहा कि मैं बीजेपी से नाराज नहीं हूं. मेरी परेशानी की वजह बीजेपी के केवल 2-3 नेता हैं.
Mumbai: Bharatiya Janata Party leader Eknath Khadse met Maharashtra CM Uddhav Thackeray, today at Vidhan Bhavan. #Maharashtra pic.twitter.com/Y0FMMO3VNN
— ANI (@ANI) December 10, 2019
इससे पहले एकनाथ खडसे ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.
दरअसल, महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से वह राज्य नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने सोमवार की शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.
हालांकि इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पावर से उनकी सिंचाई के मुद्दों पर बातचीत हुई. इसी दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वो मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जमीन कब्जाने के आरोपों में 2016 में खडसे ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी.