महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जो रार शुरू हुई थी, उसने दोनों पार्टियों के अलग रास्ते तय कर दिए हैं. भाजपा ने सरकार बनाने से इनकार किया तो शिवसेना सत्ता में आने के लिए एनसीपी-कांग्रेस के पाले में जाने को तैयार हो गई. इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर शिवसेना पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी हों या फिर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हो हर कोई ट्विटर पर शिवसेना को निशाने पर लिए हुआ है.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्विटर पर लिखा:
शिवसेना का विकास कुछ इस तरह हुआ..बालासाहेब की सेना से लेकर सोनिया की सेना तक
Evolution of Sena ....from Balasaheb’s Sena to Sonia Sena ^^^^😊😊😂😅
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) November 11, 2019
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा अक्सर अपने ट्वीट और ट्रेंड करवाने के लिए जाने जाते हैं, यहां भी उन्होंने ऐसा किया और कुछ ऐसा ट्वीट हो गया कि सोशल मीडिया पर #TumSENAhoPayega ट्रेंड होने लगा.
इसके अलावा उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की एक वीडियो को भी ट्वीट किया, जिसपर काफी बवाल हुआ. वीडियो में बालासाहेब कांग्रेस के खिलाफ कुछ बोल रहे हैं. इतना ही नहीं बग्गा ने ही एक कार्टून साझा किया था, जिसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने खड़े हैं और वह कह रहे हैं कि आप ही हमारी ‘मातोश्री’ हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद पर मची रार के बाद शिवसेना ने भाजपा का समर्थन नहीं किया तो बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया. जब शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ जाने का मन बनाया तो केंद्र सरकार में शिवसेना के कोटे से मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया. शिनसेना की तरफ से संजय राउत लगातार सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, तो अब बीजेपी के नेता भी जवाब देने लगे.