scorecardresearch
 

पति-पत्नी में हुआ झगड़ा... पुलिस पहुंची तो सामने आया सच, दोनों निकले विदेशी, अवैध रूप से आए थे भारत!

महाराष्ट्र में जालना के बदनापुर में पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को हिरासत में लिया है. महिला घरेलू झगड़ों से तंग आकर जालना आई थी, जिसके बाद उसका पति भी वहां पहुंचा. एक बार फिर झगड़ा हुआ तो पति ने पुलिस को बुला लिया. इसके बाद जब दोनों से पूछताछ और जांच हुई तो बांग्लादेशी नागरिक होने का खुलासा हुआ, दोनों अवैध रूप से रह रहे थे.

Advertisement
X
बांग्लादेशी दंपति को हिरासत में लिया गया. (Photo: Aajtak)
बांग्लादेशी दंपति को हिरासत में लिया गया. (Photo: Aajtak)

महाराष्ट्र के जालना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई जालना की बदनापुर पुलिस ने की है. हिरासत में लिए गए दंपति की पहचान बुलबुली मुस्तफाजुर रहमान और असलममनी काजी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह दंपति बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आया था और मुंबई के सानपाड़ा इलाके में रह रहा था. कुछ समय से दोनों के बीच लगातार घरेलू विवाद हो रहे थे. रोज-रोज की कहासुनी और झगड़ों से तंग आकर महिला बुलबुली मुस्तफाजुर रहमान अकेली जालना चली आई थी.

जब पति को इसकी जानकारी हुई, तो वह भी पत्नी की तलाश में जालना पहुंच गया. दोनों की मुलाकात जालना-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे के पास स्थित एक अस्पताल के पास हुई, जहां एक बार फिर उनके बीच जोरदार बहस और झगड़ा होने लगा. इससे परेशान होकर पति असलममनी काजी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठियों का सिंडिकेट... एंट्री के बाद बनवाकर देते थे फर्जी दस्तावेज

सूचना मिलते ही बदनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक हैं और भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

फिलहाल बदनापुर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों भारत में कब और कैसे दाखिल हुए और क्या इनके किसी आपराधिक गतिविधि से संबंध हैं. स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है, ताकि इनकी नागरिकता, गतिविधियों और संपर्कों की गहराई से जांच की जा सके.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: गौरव साळी
Live TV

Advertisement
Advertisement