MP के Mandsaur में Pashupatinath Mandir में Nahru Khan ने कमाल करके दिखा दिया है, दरअसल Nahru Khan ने 3 हजार 7 सौ किलो के एक घंटे का Mandir में लगाया है, देश के सबसे वजनी घंटे के होने की वजह से लोगों के सामने ये परेशानी आ रही थी कि इसे लटकाया कैसे जाए, जब ये बात नाहरू खान को पता चली तो उन्होंने प्रशासन से 10 दिन का वक्त मांगा .. और जो कहा वो करके दिखा दिया ..