scorecardresearch
 

MP: मंत्री उषा ठाकुर बोलीं, 'सेल्फी करती है वक्त बर्बाद, अब फोटो लेनी है तो 100 रुपये दें'

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि अगर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता है, तो उसे पार्टी फंड में 100 रुपये जमा करवाने होंगे. उनका कहना है कि सेल्फी की वजह से उनका बहुत समय बर्बाद होता है.

Advertisement
X
उषा ठाकुर (फाइल फोटो)
उषा ठाकुर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी का चार्ज तय किया
  • बोलीं- सेल्फी के लिए 100 रुपये पार्टी फंड में दो

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government) मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) का कहना है कि जो भी उनके साथ अब सेल्फी (Selfie) लेना चाहता है, उसे 100 रुपये चुकाने होंगे. उनका कहना है कि सेल्फी की वजह से उनको कार्यक्रम में पहुंचने में देर हो जाती है, इसलिए अब से जो सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे 100 रुपये पार्टी फंड में जमा कराने होंगे.

Advertisement

राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश में संस्कृति मंत्रालय संभाल रहीं उषा ठाकुर ने कहा, "सेल्फी की वजह से बहुत समय बर्बाद होता है और कई बार इस कारण कार्यक्रमों में देरी से पहुंचते हैं. इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से अब जो भी सेल्फी लेना चाहता है, तो उसे बीजेपी की लोकल मंडल यूनिट में 100 रुपये जमा कराने चाहिए."

इससे पहले 2015 में बीजेपी नेता कुंवर विजय शाह ने भी कहा था कि जो लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए 10 रुपये देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-- कोरोना: MP की मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- गोबर के कंडे पर घी लगाकर करें हवन, घर होगा सैनिटाइज

उन्होंने ये भी कहा कि वो अब से बुके (गुलदस्ता) की जगह किताबें एक्सेप्ट करेंगी. उनका कहना है कि भगवान विष्णु को ही फूल चढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि उनमें लक्ष्मी का निवास है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "फूलों में देवी लक्ष्मी का निवास है, इसलिए भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो, इसलिए मैं फूल स्वीकार नहीं कर सकती. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कहा था कि बुके की जगह बुक देनी चाहिए."

Advertisement
Advertisement