देश में मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा जागरूकता और एमएचए के निर्देशों के तहत रांची के स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में बच्चों को आपात स्थिति में सायरन बजने पर छिपने, कान ढकने और खिड़की-दरवाजे बंद रखने जैसी सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही घायल होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी प्रदर्शित की गई.