BAU के BPD यानी बिज़नेस प्रमोशन एंड डेवलपमेंट के यूनिट डायरेक्टर ने IIM अहमदाबाद से पढ़ने के बावजूद कॉर्पोरेट वर्ल्ड के ऑफर को क्यों ठुकरा दिया. IIM से 2008 में पास आउट होने के बावूजद रांची के सिदार्थ जायसवाल ने बड़े पैकेज का ऑफर छोड़कर किसानों से कदम मिलाकर चलने का फैसला किया और अपनी ज़िंदगी किसानों को शिक्षित करने और उनकी बेहतरी में लगा दी. उनका साफ मानना है कि जब तक देश का किसान विकसित नही होगा देश के विकास की परिकल्पना बेमानी है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट.