झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिससे उनके शरीर के बाएं ओर पैरालायसिस हो गया था. वे किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे और एक साल से डायलिसिस पर थे.