झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की विभिन्न परीक्षाओं– ग्यारहवीं से तेरहवीं जेपीएससी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सीडीपीओ – के परिणामों में देरी के कारण रांची में अभ्यर्थी सड़कों पर हैं और कई दिनों से अनशन कर रहे हैं. कई परीक्षार्थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर कृषक परिवारों से हैं, उन पर नौकरी न मिलने पर शादी या अन्य काम करने का पारिवारिक दबाव है. देखें अभ्यर्थी क्या बोले.