झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से अंधविश्वास और कुप्रथाओं से जुड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां डायन होने के संदेह में 37 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के ससुर, ननद और अन्य परिजनों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड ने इलाके को हिला कर रख दिया है.
एजेंसी के अनुसार, यह वारदात 12 जून की रात की है, जब सरायकेला-खरसावां जिले के एक गांव में रहने वाली मोंग्रो मुंडा नाम की महिला को उसके ही घर से बाहर बुलाया गया और फिर तेज धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि मोंग्रो की हत्या उसी के परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने मिलकर की.
पुलिस अधीक्षक (SP) मुकेश कुमार लुनायत के अनुसार, मोंग्रो मुंडा के ससुर 66 वर्षीय सोयना मुंडा, ननद 31 वर्षीय डॉली मुंडा और एक दूर के रिश्तेदार को शक था कि वह काला जादू या तंत्र-मंत्र करती है. उसके कारण घर में समस्याएं बढ़ रही हैं. इस शक के चलते तीनों ने मिलकर मोंग्रो को खत्म करने की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: Woman murdered in Bihar: जमीनी विवाद या अंधविश्वास? डायन बताकर महिला की हत्या, शव खेत में फेंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन तीनों आरोपियों ने मोंग्रो की हत्या के लिए तीन बाहरी लोगों को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी. साजिश के अनुसार, मोंग्रो को घर से बाहर बुलाया गया और फिर उन हत्यारों ने उसका गला रेत दिया. यह सब इतने सुनियोजित ढंग से हुआ कि शुरुआत में पुलिस को भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका.
इस हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मोंग्रो के पति पंडू मुंडा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताई और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मोंग्रो का ससुर, ननद, एक दूर का रिश्तेदार और तीन अन्य आरोपी शामिल हैं. सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं और लोग भी इसमें शामिल तो नहीं हैं.