scorecardresearch
 

रांची: वाटर फॉल में सेल्फी ले रहे थे DPS के टीचर, पत्थर से फिसलकर नदी में बहे

खराब मौसम में भी रांची के जोन्हा फॉल घूमने गए DPS के म्यूजिक टीचर माइकल घोष सेल्फी लेने के चक्कर में उफनती नदी में बह गए है. घटना गुरुवार दोपहर की है लेकिन वो अब तक ट्रेसलेस हैं.

Advertisement
X
वाटर फॉल की लहर में बह गए DPS के टीचर
वाटर फॉल की लहर में बह गए DPS के टीचर

झारखंड में आफत की बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है और परेशानी का मंजर हर तरफ दिख रहा है. रांची से लेकर स्टील सिटी जमशेदपुर , रामगढ़ , लोहरदगा , चतरा समेत हर जगह IMD के रेड अलर्ट का प्रभाव दिखा . नदी और फॉल बिल्कुल उफान पर हैं. इस बीच बेहद चिंताजनक खबर आई है कि खराब मौसम में भी जोन्हा फॉल घूमने गए DPS रांची के म्यूजिक टीचर माइकल घोष सेल्फी लेने के चक्कर में उफनती नदी में बह गए है. घटना गुरुवार दोपहर की है लेकिन वो अब तक ट्रेसलेस हैं.

Advertisement

दअरसल, लप्रपात ‌घुमने आए 40 साल के माइकल घोष पानी की तेज धार में बह गए. गुरूवार करीब तीन बजे जोन्हा जलप्रपात के ऊपरी छोर जिप लाईन पर बैठ कर वे सेल्फी ले रहे थे तभी ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी . माइकल घोष अलकापुरी डीबडीह रांची के रहने वाले थे.हालांकि मुल रुप से वे धनबाद के रहने वाले है.

माइकल घोष दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची मे म्यूजिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वह अपने तीन साथी पंकज श्रीवास्तव, और ऋतिक सामद के साथ गाड़ी से करीब तीन बजे जोन्हा फॉल पहुंचे थे. फॉल पहुंचने पर तीनों दोस्त मुसलधार बारिश के बीच झरना के ऊपरी साइड चले गए थे. पर्यटक मित्रों ने तीनों दोस्त को पानी के पास नहीं जानें की हिदायत भी दी थी, लेकिन तीनों दोस्त पर्यटक मित्रों के बातों को अनसुना करके चले गए. इस दौरान माइकल पत्थर पर चढ़ कर सेल्फी ले रहे थे. अचानक वे पत्थर से फिसल‌ पानी के तेज धार में बह गए. पानी का जलस्तर काफी बढा़ हुआ है. जिस कारण दोनों दोस्त माइकल घोष को देख नहीं पाए. पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामाद ने अपने दोस्त माईकल घोष की पानी में बहने की जानकारी पर्यटक मित्रों को दी. ‌तब तक झरना के नीचे तैनात पर्यटक मित्रों ने झरना के आसपास काफी खोज बीन की. लेकिन फॉल में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण उनका कहीं पता नहीं चला.

Advertisement

अनगड़ा थाने के SHO हीरालाल शाह ने आजतक को फोन पर बताया कि शाम तक घोष की खोजबीन की पूरी कोशिश की गई लेकिन उन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका. जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. अंधेरे के बाद रेस्क्यू को मजबूरन बंद करना पड़ा. अब सुबह NDRF के टीम को बुलाया गया है जो म्यूजिक टीचर की खोजबीन कर रही है.

 पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने डीपीएस शिक्षक के साथ जोन्हा फॉल में हुई घटना पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ईश्वर करे वह सुरक्षित हों.जानकारी मिली है की एनडीआरफ की टीम   खोज कर रही है. आलोक दूबे ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सारे स्कूल पहले ही बंद कर दिए थे एवं घरों से विशेष कार्य होने पर ही निकलने का अनुरोध किया था. हम सबको सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन का अनुपालन करना चाहिए. जीवन की सुरक्षा सबसे जरूरी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement