scorecardresearch
 

झारखंड: लोहरदगा में 50 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

झारखंड के लोहरदगा में पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 42.7 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने उसके सहयोगी के घर से भी गांजा जब्त किया है, जो मौके से फरार हो गया. पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

झारखंड के लोहरदगा जिले में गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओरैया के चटर बगिचा मुहल्ला, बगडू थाना क्षेत्र स्थित संदीप साहू (33 वर्ष) के घर पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान वहां से 28 बोरों में भरा हुआ गांजा बरामद किया गया है. गांजे का कुल वजन 42.7 किलोग्राम था.

पूछताछ के दौरान संदीप साहू ने पुलिस को अपने एक सहयोगी रवि साहू के बारे में जानकारी दी, जो लोहरदगा थाना क्षेत्र में रहता है. इसके आधार पर पुलिस ने रवि साहू के घर भी छापा मारा, जहां से 3.5 किलोग्राम गांजा धूल जब्त किया गया. हालांकि, रवि साहू मौके से फरार हो गया और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है

एसपी रिजवी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और शुरुआती जांच के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि यह मामला अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है. पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट का नेटवर्क झारखंड से बाहर अन्य राज्यों तक फैला हुआ हो सकता है.

Advertisement

गांजे की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी से साफ है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त थे और इसे व्यवस्थित तरीके से संचालित कर रहे थे. फिलहाल संदीप साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement