झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, सोमवार सुबह करीब 5 बजे, सिमरसोत गांव के 45 वर्षीय बिंदु मेहता और उनका 12 वर्षीय बेटा बिपिन मेहता 11 हजार वोल्ट के गिरे हुए बिजली तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बिंदु और बिपिन अपनी भतीजी की शादी के लिए जनरेटर में डीजल भरवाने के लिए बाइक से जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: झारखंड़: पलामू में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 24 घायल
जैसे ही वे उत्तर कोयल मुख्य नहर के पास पहुंचे, तो गिरे हुए हाई वोल्टेज तार ने उन्हें छू लिया और तेज करंट के चलते बाइक समेत दोनों पूरी तरह जल गए. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गिरे हुए तार की जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है और ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
परिवार को मुआवजा देने की मांग
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजय कुमार सिंह ने इसे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही करार दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.