बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव सोसाइटी में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 11 मई को प्लॉट नंबर 192ए में रहने वाले 85 वर्षीय कलिका राय का शव उनके ही घर से अर्धनग्न अवस्था में मिला था. उनका चेहरा किसी भारी वस्तु से कुचला हुआ था और बिस्तर पर खून के धब्बे भी पाए गए थे.
इस संबंध में मृतक के बेटे विनय कुमार सिंह ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई. फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी जांच की मदद से पुलिस ने महिला किरायेदार रूणा देवी को हिरासत में लिया.
बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा
पूछताछ में रूणा देवी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से किराया नहीं दे पा रही थी. इस बात को लेकर मकान मालिक कलिका राय उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. 10 मई को कलिका राय ने मछली देने के बहाने बुलाया और कथित तौर पर अश्लील हरकत करने लगे. गुस्से में आकर रूणा देवी ने रसोई से लोढ़ा उठाकर उनके सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वारदात के बाद आरोपी ने घर में ताला लगाया और चाभी को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लोढ़ा, खून से सनी नाईटी, चाभी और एक मोबाइल बरामद किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.