जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत के साथ ही घाटी की झीलें विदेशी मेहमानों से गुलजार हो गई हैं. साइबेरिया, यूरोप और रूस जैसे ठंडे देशों से लाखों प्रवासी पक्षियों ने कश्मीर के वेटलैंड्स में डेरा डालना शुरू कर दिया है. वाइल्डलाइफ विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'इस वक्त तादाद आपने खुद देखा है. लगभग 1,00,000 से ऊपर हो गया. टिल और मेलड, टिल होंगे लगभग 80,000 बाकिया मेलड.' अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल आने वाले पक्षियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा होगी, क्योंकि मौसम अनुकूल है.