पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के तहत मार गिराया गया है. ये आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. दूसरी ओर, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के खिलाफ आम लोगों का विरोध बढ़ रहा है. ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी हबीब ताहिर उर्फ छोटू के जनाजे में लश्कर कमांडर रिजवान हनीफ की खुलेआम पिटाई की गई. गांव वालों ने उसे अपने हथियारबंद साथियों के साथ गांव से खदेड़ दिया.