कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास स्थित सिमरी गांव में सेना ने सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया है. इससे गांव में पहली बार 24 घंटे बिजली की सुविधा मिली है. सेना ने गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर भी उपलब्ध कराए हैं. गांव के लोगों ने कहा कि इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है और बच्चों की पढ़ाई में मदद मिली है.