आजतक ने भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित एक एआई फिल्म प्रस्तुत की है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' की गाथा पर केंद्रित है. यह फिल्म कश्मीर के लाल चौक पर भी दिखाई गई और अब यह विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे विश्व भर में इसकी चर्चा हो रही है. फिल्म यह संदेश देती है कि "ये नया हिंदुस्तान है जो आतंकवाद को खत्म करने का मन बना चुका है... पाकिस्तान को घर में घुसकर जवाब देने के लिए तैयार है." देखें...