scorecardresearch
 

PAK अटैक में उजड़ा पूरा परिवार, 12 साल के जुड़वां जोया और अयान की मौत, पिता ICU में भर्ती

पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में 12 वर्षीय जुड़वां भाई-बहन ज़ोया और अयान की मौत हो गई. उनके मामा-मामी भी मारे गए. पिता रमीज खान गंभीर हालत में जम्मू के अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें अब तक बच्चों की मौत की खबर नहीं दी गई है. मां उरशा मानसिक रूप से टूट चुकी हैं, परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है.

Advertisement
X
जुड़वां भाई-बहन ज़ोया और अयान की मौत (फाइल-फोटो)
जुड़वां भाई-बहन ज़ोया और अयान की मौत (फाइल-फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया. 12 साल के जुड़वां भाई-बहन जोया और अयान की इस हमले में मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब पाकिस्तान की ओर से घर पर सीधा गोला गिरा. परिवार के मामा और मामी की भी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

यह परिवार दो महीने पहले ही पुंछ आया था ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. वो किराए के घर में रह रहे थे. लेकिन 5 मई की रात पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी ने उनकी दुनिया उजाड़ दी.

पाकिस्तानी गोलाबारी में जुड़वां भाई-बहन की मौत 

बच्चों के पिता, 48 वर्षीय रमीज खान, इस समय जम्मू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अब तक बच्चों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है.

मां उरशा खान मानसिक रूप से टूट चुकी हैं. एक तरफ मां का दर्द, दूसरी ओर ICU में भर्ती पति की देखभाल. परिवार की करीबी रिश्तेदार मारिया और सोहेल खान ने बताया कि जोया और अयान बहुत समझदार और प्यारे बच्चे थे.

पित गंभीर हालत में ICU में भर्ती

अयान को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसके शरीर से आंतें बाहर आ चुकी थीं. जोया भी बुरी तरह घायल थी. दोनों ने कुछ ही मिनटों के अंतर में दम तोड़ दिया. परिवार ने सरकार से अपील की है कि रमीज को दिल्ली ले जाकर बेहतरीन इलाज दिलवाया जाए. साथ ही सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement