scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में फिर से खुले 16 पार्क, पहलगाम हमले के बाद बंद हुए पर्यटन स्थलों में लौटी रौनक

जम्मू-कश्मीर के कई प्रमुख पार्क, जिनमें पहलगाम के पार्क भी शामिल हैं, आतंकवादी हमले के बाद मंगलवार से फिर खुल गए हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरान मैदान में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस महीने 16 पार्कों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में फिर से गुलजार हुए पर्यटन स्थल (फोटो क्रेडिट- पीटीआई)
जम्मू-कश्मीर में फिर से गुलजार हुए पर्यटन स्थल (फोटो क्रेडिट- पीटीआई)

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर से पर्यटन स्थलों पर बने पार्कों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. पहले चरण में 16 पार्कों को खोला गया है. इनमें 8 पार्क जम्मू और 8 पार्क कश्मीर में स्थित हैं. आतंकवादी हमला होने के बाद पार्क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

पार्कों के फिर से खुलने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है. इन स्थलों पर एक बार फिर से भीड़ दखने को मिल रही है. 

कहां-कहां पार्क खुले?

कश्मीर घाटी में पहलगाम के बेताब वैली, पहलगाम मार्केट के पास स्थित पार्क, अनंतनाग जिले में स्थित अछाबल गार्डन के वेरिनाग पार्क, हज़रतबल का तक़दीर पार्क, निगीन के पास डक पार्क और बदामवारी पार्क. 

जम्मू क्षेत्र में कटुआ का सरथल और धगर, देवीपिंडी, सियाद बाबा, सुला पार्क (रियासी), डोडा का जय वैली और गुलडंडा, और उधमपुर का पेंचरी पार्क.

यह भी पढ़ें: कश्मीर घाटी में 8 पिकनिक स्पॉट फिर से खोले गए, पहलगाम आतंकी हमले के बाद किए गए थे बंद

पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. एहतियातन जब पार्क को दोबारा खोला गया है तो अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. टूरिस्ट पुलिस बल को भी पार्क में तैनात किया गया है. 

Advertisement

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में 8 और कश्मीर में 8 पार्कों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का आदेश दिया था. 

पर्यटकों और स्थानीयों ने किया स्वागत

पार्क खोलने के फैसले को स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है. क्योंकि यहां के लोगों का मुख्य आय का श्रोत पर्यटन है. ऐसे में पार्कों को खोलने से वहां पर्यटक आने लगे.

वहीं, पर्यटकों का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसपर पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आए लोगों ने कहा कि कश्मीर आना तो पहले ही सुखद था. लेकिन जिस तरह से उनका स्वागत किया गया वो ये शब्दों में बयां नहीं कर सकते.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement