नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लोगों से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले से जुड़ी जानकारी शेयर करने की अपील की है. NIA ने इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया है, जिसपर संपर्क साझा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.
NIA की अपील
NIA ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर पहलगाम मामले से जुड़ी कोई जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो तुरंत एजेंसी से संपर्क करें. NIA ने अपनी सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए लोगों से अपील की है. इस मोबाइल नंबर - 9654958816 और लैंडलाइन 011-24368800 पर संपर्क किया जा सकता है.
NIA का मानना है कि किसी के पास अभी भी कोई और वीडियो-फोटो भी हो सकता है, जो जांच आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मदरसे में गूंजीं दुआएं... बच्चों ने सेना की सलामती की मांगी दुआ
NIA कर रहा पहलगाम हमले की जांच
पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले की जांच NIA कर रही है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ ठिकानों पर हमला किया है, जो 1971 के बाद इस तरह की पहली कार्रवाई है. इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ जगहों पर हमला कर आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'उन्हीं को मारा है जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा था,' और यह कार्रवाई आत्मरक्षा के अधिकार के तहत की गई. भारत ने अमेरिका, चीन, यूएई समेत कई देशों को इस ऑपरेशन की जानकारी दी, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयम बरतने की अपील के साथ भारत के पक्ष का समर्थन भी देखने को मिला.