scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: GMC अस्पतालों में स्टाफ और छात्रों को अपने लॉकर पर नाम लगाने के निर्देश, डॉक्टर के लॉकर से हथियार मिलने के बाद आदेश जारी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पतालों में प्रशासन ने सभी स्टाफ और छात्रों को अपने लॉकर की पहचान कर उन पर नाम और पदनाम लगाने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश GMC अनंतनाग के एक डॉक्टर के लॉकर से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद जारी किया गया है.

Advertisement
X
जीएमसी मेडिकल कॉलेज (Photo: ITG)
जीएमसी मेडिकल कॉलेज (Photo: ITG)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पतालों में प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और छात्रों को अपने लॉकर की पहचान करने और उन पर नाम, पदनाम और कोड लिखने के निर्देश जारी किए हैं. यह कदम हाल ही में GMC अनंतनाग के एक डॉक्टर के लॉकर से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद उठाया गया है.

प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि सभी फैकल्टी सदस्य, विभागाध्यक्ष, पैरामेडिकल स्टाफ और छात्र अपने-अपने लॉकर की पहचान कर 14 नवंबर तक उन पर नाम और विवरण लगा दें. इसके बाद अस्पताल प्रशासन लॉकरों की जांच करेगा और ऐसे अतिरिक्त या बिना उपयोग वाले लॉकरों को हटाया जाएगा जो अस्पताल के गलियारों में जगह घेर रहे हैं.

प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि तय समय के बाद जो लॉकर बिना पहचान के रह जाएंगे, उन पर किसी को दावा करने का मौका नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रांसफर के समय किसी भी कर्मचारी को तब तक एलपीसी (लास्ट पे सर्टिफिकेट), एनओसी या सर्विस बुक जारी नहीं की जाएगी जब तक वह अपने लॉकर को हैंडओवर नहीं कर देता.

Advertisement
GMC अस्पताल प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर
GMC अस्पताल प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर

 

सुपरिटेंडेंट ने दिए विभागाध्यक्षों को निर्देश

इसी तरह का आदेश GMC अनंतनाग में भी जारी किया गया है. वहां के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि अपने विभागों और वार्डों में मौजूद लॉकर और अलमारियों की पहचान करें और जिस कर्मचारी को वे आवंटित हैं, उसका नाम उन पर चिपकाएं. बता दें, GMC अनंतनाग के डॉक्टर अदिल अहमद के लॉकर से हथियार और गोला-बारूद मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement