भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. 8 मई को दोनों तरफ ड्रोन हमले हुए, जिसके बाद तनाव में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास बॉर्डर पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान, कश्मीर के पुंछ और उरी सहित कई इलाकों में गोलीबारी कर रहा है.
PAK गोलीबारी से टूटा मस्जिद का दरवाजा
जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती गांव में स्थित मस्जिद का कांच का दरवाजा कल रात पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में टूट गया.
#WATCH | Glass door of a mosque in a border village of J&K lies shattered due to the impact of heavy shelling by Pakistan last night pic.twitter.com/p3sw4TAgUN
— ANI (@ANI) May 9, 2025सम्बंधित ख़बरें
जूझ रहे LoC के आस-पास के नागरिक
जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक सीमावर्ती गांव के निवासी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के बाद के हालात से जूझ रहे हैं. गोलीबारी की वजह से मकानों और दुकानों सहित नागरिक संपत्तियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Residents of a border village along the LoC suffer as their shops get damaged in shelling by Pakistan pic.twitter.com/ibXd6Bh9OT
— ANI (@ANI) May 9, 2025
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में गोलाबारी के चलते रिहायशी घर तबाह, परिवार हुए बेघर, नवविवाहित जोड़ों में दहशत
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद किए गए हैं.
#WATCH | All schools across J&K are closed today and tomorrow as a measure of precaution due to ongoing tensions between India and Pakistan
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Visuals from Srinagar
All schools, colleges and universities in J&K will be closed on 9th & 10th May as a precautionary measure, said J&K… pic.twitter.com/7jUByQ0CLR
धमाकों के बीच दिखा कश्मीर का जज्बा
जम्मू-कश्मीर में देर रात और तड़के हुए धमाकों से जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग डरे नहीं हैं. उनका भरोसा भारतीय सेना पर है, जो हर मोर्चे पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में बीती रात अचानक धमाकों की आवाज से लोगों की रात की नींद टूटी. एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि जैसे ही हमने रात का खाना शुरू किया, बाहर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. पहले तो लगा कुछ सामान्य होगा, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर धमाका हुआ. सुबह करीब 4:30 बजे दोबारा धमाकों की आवाज आई, लेकिन हमारी फोर्सेज ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को काबू में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. डरने की कोई जरूरत नहीं है. भगवती माता वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. जो लोग आम लोगों पर हमला करते हैं, वे कायर होते हैं. पाकिस्तान की सेना में इतनी हिम्मत नहीं कि वह हमारे सैनिकों से सीधी लड़ाई कर सके. इसलिए वह इस तरह की कायराना हरकतों का सहारा लेता है.