जम्मू-कश्मीर के बारामुला में दुकानों में आग लगाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अब्दुल कयूम का कहना है कि आरोपियों की पहचान मारूफ, आदिल, बिलाल और समीर के रूप में की गई है. इनका सरगना एक थोक दुकान का मालिक है और उसने अपने व्यापार को बढ़ाने के इरादे से दुकानों में आग लगवाई थी.
Jammu and Kashmir: Police, today, arrested 4 persons in connection with the setting ablaze of shops in Baramulla. Abdul Qayoom SSP says,"Accused have been identified as Maroof, Adil, Bilal & Samir.Their chief owns a wholesale shop & intention was to increase their business". pic.twitter.com/O81j7SPvew
— ANI (@ANI) December 3, 2019
बारामुला में सुरक्षाबलों और पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. अभी हाल में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बारामुला जिले में बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपरेशन में 2 एके-47, 3 राउंड आरपीजी, एके एम्युनिशन 2000 राउंड, वायरलेस सेट और हथियार बरामद हुए.
इससे पहले 26 नवंबर को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इन आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और आजाद अहमद के तौर पर हुई.