मनाली में 8 जून को ज़िपलाइन टूटने से नागपुर की एक लड़की त्रिशा 30 फ़ीट नीचे गिर गई, जिससे उसके पैर में मल्टीप्ल फ्रैक्चर हुए. लड़की के माता-पिता ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "उनको कोई भी मदद वहाँ पर मुहैया नहीं कराई गई".