scorecardresearch
 

VIDEO: चीख-पुकार में बदल गई मौज-मस्ती, बीच रास्ते में टूटी जिपलाइन, 30 फीट नीचे गिरी बच्ची

त्रिशा के पिता ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है. परिवार से जुड़े एक व्यक्ति के अनुसार त्रिशा की कई हड्डियां टूट गई हैं. हाल ही में उसकी सर्जरी भी हुई थी. वह अपने परिवार के साथ नागपुर से मनाली छुट्टियां मनाने आई थी.

Advertisement
X
गिरने के कारण त्रिशा के पैर में कई फ्रैक्चर आए हैं
गिरने के कारण त्रिशा के पैर में कई फ्रैक्चर आए हैं

गर्मी की छुट्टियां मनाने मनाली गए नागपुर के एक परिवार की यात्रा उस वक्त दर्दनाक हादसे में बदल गई जब उनकी बेटी जिपलाइनिंग के दौरान 30 फीट नीचे गिर गई. नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ मनाली घूमने गए थे. 8 जून को जिपलाइनिंग करते समय अचानक केबल टूट गई और त्रिशा सीधे नीचे गिर पड़ी.

Advertisement

परिवार ने लगाए बदइंतजामी के आरोप

हादसे में उसके पैर में कई फ्रैक्चर आए हैं. परिवार का आरोप है कि जिपलाइनिंग साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और हादसे के बाद भी किसी तरह की मदद नहीं मिली. त्रिशा का पहले मनाली और फिर चंडीगढ़ में इलाज हुआ. 

फिलहाल उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची जिपलाइनिंग करते हुए नजर आ रही है. जब वह आधे रास्ते में पहुंचती है तो रस्सी का हुक टूट जाता है और बच्ची नीचे गिर पड़ती है. 

हाल ही में हुई थी सर्जरी

त्रिशा के पिता ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है. परिवार से जुड़े एक व्यक्ति के अनुसार त्रिशा की कई हड्डियां टूट गई हैं. हाल ही में उसकी सर्जरी भी हुई थी. वह अपने परिवार के साथ नागपुर से मनाली छुट्टियां मनाने आई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement