scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: जिस सांप ने डसा उसे लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंच गया व्यक्ति, मच गई अफरातफरी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया तो उसने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि जिस सांप ने उसे डसा था, उसे भी पकड़कर अस्पताल पहुंच गया.

Advertisement
X
जिस सांप ने डसा उसे लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंच गया व्यक्ति, मच गई अफरातफरी
जिस सांप ने डसा उसे लिफाफे में डालकर अस्पताल पहुंच गया व्यक्ति, मच गई अफरातफरी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया तो उसने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि जिस सांप ने उसे डसा था, उसे भी पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. इमरजेंसी वार्ड में जब वह सांप को लिफाफे में बंद करके लाया तो कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई.

Advertisement

लिफाफे में बंद किया और अस्पताल पहुंच गए
जानकारी के मुताबिक, यह मामला चंबा मेडिकल कॉलेज का है, जहां सेना से रिटायर रमेश कुमार नाम के व्यक्ति को सांप ने डस लिया. रमेश कुमार ने बताया कि वे चंबा जिले की मैहला तहसील के रहने वाले हैं. जब उन्हें सांप ने डसा तो उन्होंने हिम्मत दिखाई और उसी सांप को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने उसे एक लिफाफे में बंद किया और खुद अस्पताल पहुंच गए.

लिफाफा खोलकर सांप दिखा दिया
इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों को उन्होंने बताया कि उन्हें सांप ने डसा है और वह उसी सांप को अपने साथ लाए हैं ताकि इलाज में कोई भ्रम न रहे. जब डॉक्टरों ने पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि सांप ने ही डसा है, तो उन्होंने लिफाफा खोलकर सांप दिखा दिया. ये देखकर अस्पताल का स्टाफ हक्का-बक्का रह गया, हालांकि सांप सुरक्षित रूप से पैक किया हुआ था.

Advertisement

डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए रमेश कुमार को एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया और तुरंत इलाज शुरू किया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है और उसका उपचार चल रहा है.

इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ अस्पताल स्टाफ को चौंका दिया बल्कि रमेश कुमार की सूझबूझ और साहस की भी खूब चर्चा हो रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, सांप की पहचान से उपचार में काफी मदद मिली और समय रहते इलाज मिलने के कारण मरीज की जान बच पाई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement