हरियाणा में एक वरिष्ठ दलित IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है. अरविंद केजरीवाल के हवाले से कहा गया, 'हरियाणा के दलित IPS अफसर पूरण कुमार को अपनी जाति को लेकर इतना उत्पीड़न झेलना पड़ा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. दोषियों को जल्द से जल्द सख़्त से सख़्त सजा मिलनी चाहिए.'