हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जांच में यह सामने आया है कि जिस कार में शव मिले, वह उत्तराखंड के देहरादून में रजिस्टर्ड थी. कार की फाइनेंसिंग एक व्यक्ति नेगी द्वारा की गई थी, जबकि उसकी किश्तें मृतक परिवार ही चुका रहा था.
इस मामले पर जानकारी देते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक परिवार मूल रूप से पंचकूला का रहने वाला था. देहरादून में वे ज्यादा समय से नहीं रह रहे थे, इसलिए यहां के लोगों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. यहां तक कि उनके पड़ोसी भी उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे.
परिवार के सात लोगों के शव मिलने से सनसनी
उन्होंने बताया कि पंचकूला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और कुछ जानकारियां देहरादून से मांगी गई हैं. देहरादून पुलिस हर संभव मदद कर रही है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सात लोगों की मौत कैसे हुई. लेकिन जिस तरह से कार और फाइनेंस का कनेक्शन देहरादून से जुड़ा है, उससे जांच में यह पहलू भी अहम हो गया है.
मृतक परिवार मूल रूप से पंचकूला का रहने वाला था
पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई के लिए पंचकूला पुलिस की टीम काम कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)