भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान शनिवार को हुआ, जिस पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए करनाल के रहने वाले नेवी अधिकारी विनय नरवाल के पिता विकास नरवाल ने कहा 22 अप्रैल को जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई वह हमला बुजदिली का परिचय दिया था. इसके बाद हमारी सरकार ने जो कदम उठाया और भारतीय सेना को तैनात किया, जिन्होंने दिन रात-लगकर आतंकियों को जवाब दिया है.
विनय नरवाल के पिता बोले- भारतीय सेना ने आतंकवाद, आतंकवाद फैलाने वालों, आतंकवाद को पनहा देने वालों और आतंकवाद की विचारधारा को सिजने वालों पर एक ऐसी चोट दी है जो हमेशा उनके कानों में गूंजती रहेगी.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर क्या कहा?
विनय नरवाल के पिता ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राष्ट्राध्यक्ष का फैसला है. राष्ट्राध्यक्ष फैसला लेता है तो अपने देश की जनता के हितों को देखकर लेता है. जो फैसला लिया है उन्होंने ठीक फैसला लिया है.
विनय नरवाल के पिता ने कहा कि जवानों ने जो दिखाया है वो सिर्फ हमारी सरकार और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है.
यह भी पढ़ें: 'खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे युद्ध' – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत को गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सीजफायर पर क्या कहा?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में भारत को "गीदड़ भभकी" दी और भारत-पाक तनाव पर बात की. उन्होंने भारत पर पहलगाम को बहाना बनाकर युद्ध की स्थिति पैदा करने और कई बेबुनियाद आरोप लगाए. शरीफ ने चीन को एक भरोसेमंद मित्र बताया.
सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने किया ड्रोन अटैक
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद सीमा पर ड्रोन देखे गए और श्रीनगर में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. इन घटनाओं ने पाकिस्तान की नीयत और सेना प्रमुख की सीजफायर पर सहमति को लेकर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, जिससे यह बात भी सामने आई कि "पाकिस्तान पर हम किसी तरह का कोई भरोसा नहीं कर सकते हैं." आगामी डीजीएमओ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.