scorecardresearch
 

हरियाणा के नूंह में सरकारी स्कूल टीचर ने दी जान... स्टाफ पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप

हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मौके से 8 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सदर तौरू थाने में नोट में नामजद आठ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव निवासी जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के पद पर कार्यरत थे. नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जयपाल और उसके कुछ सहकर्मियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें: Greater Noida: BA Honours की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में अवसाद का जिक्र

शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को जयपाल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने दावा किया कि स्कूल में कुछ "अनियमितताओं" को ठीक करने की कोशिश करने के लिए उसे बार-बार परेशान किया गया.

Advertisement

जयपाल ने सुसाइड नोट में दावा किया है कि शिक्षक ने पेड़ों की कटाई के बारे में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सुसाइड नोट में स्कूल के आठ शिक्षकों का नाम लिया गया है. जिन 8 शिक्षकों का नाम लिया गया है, उनमें सुमन शर्मा, जितेंद्र दलाल, रमेश गेरा और महेंद्र शर्मा शामिल हैं. सभी पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया है.

जयपाल ने नोट में दावा किया कि लगातार उत्पीड़न के कारण उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के बाद जयपाल के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. नोट में लगाए गए आरोपों के आधार पर जांच की जाएगी और शख्स कार्रवाई की जाएगी. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement