scorecardresearch
 

हरियाणा के नूंह में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 जवान घायल

हरियाणा के फरीदाबाद में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस दौरान आरोपी को पुलिस हिरासत से भी छुड़ाने की कोशिश की गई. मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों की गिरफ्तारी की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

हरियाणा के फरीदाबाद में आरोपी के परिवार के सदस्यों और गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान हमला किया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी ने दी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 20 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब पुलिस टीम वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी सलीम उर्फ ​​सल्ली को गिरफ्तार करने के लिए नूंह जिले के जमालगढ़ गांव पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: वारंटी को गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने अब तक 20 को किया गिरफ्तार

एएसआई समसुद्दीन की शिकायत के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम एक निजी कार में लेकर आ रही थी. इसी बीच रास्ते में एक पिकअफ जीप ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब टीम दोपहर करीब 2:00 बजे आदराव चौक, जमालगढ़ पहुंची, तो सड़क के किनारे खड़े करीब 20 पुरुषों और एक महिला ने उनके वाहन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद चालक कांस्टेबल विक्रांत ने गाड़ी को पुन्हाना कस्बे की ओर मोड़ दिया, लेकिन गाड़ी सड़क पर पलट गई.

Advertisement

जब आरोपी के साथ टीम कार से उतरकर सड़क किनारे खड़ी थी, तो जीप ने उन्हें कुचलने की कोशिश की. हमले में सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान और कांस्टेबल विक्रांत और नितिन घायल हो गए. इस दौरान आरोपी के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे हिरासत से छुड़ाने की कोशिश. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement