हरियाणा के जगाधरी में सोमवार सुबह डॉक्टर दंपती के साथ धोखाधड़ी और लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई. सभरवाल अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन सभरवाल और उनकी पत्नी डॉ. पूनम सभरवाल को उनके रसोइए ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया फिर घर से कीमती सामान और CCTV का डीवीआर लेकर फरार हो गया.
यह घटना तब उजागर हुई जब दोनों डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे और फोन कॉल का जवाब भी नहीं दिया. अस्पताल स्टाफ जब उनके घर पहुंचा, तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद दोनों बेसुध हालत में मिले. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां ICU में भर्ती किया गया. दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
डॉक्टर दंपति को बेहोश कर लूट
पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक सोची-समझी साजिश थी. आरोपी नौकर घर की गतिविधियों, दिनचर्या और सुरक्षा सिस्टम की जानकारी रखता था. वह DVR मशीन भी साथ ले गया ताकि CCTV फुटेज न मिल सके.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और इस बात की जांच भी की जा रही है कि कहीं वह किसी और के साथ मिलकर वारदात को अंजाम तो नहीं दे गया.