हरियाणा के गोहाना में एक मामूली विवाद ने एक शख्स की जान ले ली. चार बेटियों के पिता नसीब (35 साल) ने कॉलोनी में एक मृत कुत्ते को प्लॉट के पास दफनाने का प्रयास कर रहे राजू का विरोध किया. इसी बहस के दौरान राजू ने बर्फ तोड़ने वाला सुआ उठाकर नसीब के सीने पर दो बार जानलेवा वार कर दिया.
जानकारी के अनुसार, राजू ने प्लॉट में कुत्ते को दफनाने का फैसला लिया था. नसीब ने वहां आने पर कहा कि इससे दुर्गंध फैलेगी, इसलिए घर के सामने दफनाना ठीक नहीं है. इसी को लेकर दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और राजू ने पहले जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद वह सुआ लेकर नसीब के मकान पर पहुंचा और गेट से बाहर बुलाकर पीछे से हमला कर दिया. नसीब गंभीर हालत में वहीं गिर गया.
लोगों ने तुरंत 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई और नसीब को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद बाद से मृतक नसीब की पत्नी और चार छोटी बच्चियां गहरे सदमे में हैं. उन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
वहीं इस हत्या को लेकर गोहाना सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि राजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की धर-पकड़ में जुटी है. जांच में CCTV फुटेज और गवाहों के बयान शामिल किए जा रहे हैं. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
वहीं नसीब की पत्नी ने इस हत्या को लेकर कहा, 'चारों बेटियां अपने पिता के बिना अधूरी हैं. इन नन्हीं जानों के लिए इंसाफ बहुत जरूरी है. घटना ने गोहाना के निवासियों में भय पैदा कर दिया है.