scorecardresearch
 

हरियाणा के नूंह में ATM से 24 लाख की लूट, गैस कटर से काटकर 5 मिनट में फरार हुए बदमाश

हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका-बिवान रोड पर शनिवार तड़के चार अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से एक एटीएम काटकर 24 लाख रुपये लूट लिए. वारदात महज 5 मिनट में अंजाम दी गई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार टीमों का गठन किया है और जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

हरियाणा के नूंह जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने शनिवार तड़के फिरोजपुर झिरका-बिवान रोड पर एक दुकान में लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 24 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस के अनुसार, यह वारदात तड़के करीब 3:30 बजे हुई और महज 5 मिनट में चार बदमाश वारदात को अंजाम देकर कार में फरार हो गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह एटीएम गुरुग्राम की CMS Info System कंपनी द्वारा लगाया गया था. कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर बताया गया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे कैश वैन द्वारा इस एटीएम में 38 लाख रुपये डाले गए थे. चूंकि शनिवार और रविवार को छुट्टियां थीं, इसलिए अतिरिक्त नकदी रखी गई थी. 

यह भी पढ़ें: नूंह में ईंट भट्ठे से 23 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, बिना दस्तावेजों के कर रहे थे काम

दिनभर में करीब 14 लाख रुपये की निकासी हुई और शेष 24 लाख रुपये एटीएम में बचे हुए थे, जिन्हें चोरों ने लूट लिया. पुलिस का कहना है कि एटीएम बूथ पर दिन के समय एक सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है, लेकिन शुक्रवार शाम को उसने शटर बंद कर वहां से चला गया. एटीएम में एक छोटा अलार्म सिस्टम भी था, जिसे चोरों ने तार काटकर निष्क्रिय कर दिया.

Advertisement

सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम टूटा देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी पहुंची. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है. फिरोजपुर झिरका थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement