scorecardresearch
 

गुरुग्राम में 1 करोड़ की ड्रग्स के साथ 7 विदेशी नागरिक समेत 8 तस्कर गिरफ्तार, NDPS और विदेशी कानून की धाराएं लागू

गुरुग्राम में पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में सात विदेशी नागरिकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 1 करोड़ रुपये की 1.60 किलोग्राम सल्फा और 116 ग्राम कोकीन बरामद की गई. अधिकांश विदेशी आरोपी बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे. मुख्य आरोपी नेपाली तस्कर बिमल पहाड़ी से पूछताछ जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

गुरुग्राम पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ जब्त की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, क्राइम यूनिट की टीम ने 16 जून को सेक्टर-39 क्षेत्र से एक नेपाली नागरिक बिमल पहाड़ी को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 1.60 किलोग्राम सल्फा और 116 ग्राम कोकीन बरामद की गई. पुलिस ने बिमल के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर दर्ज की और उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया.

यह भी पढ़ें: DLF ने गुरुग्राम में एक हफ्ते में बेच दिए 1164 लग्जरी अपार्टमेंट, 11 हजार करोड़ की डील

पूछताछ में बिमल ने सात अन्य साथियों के नाम बताए, जो उसे नशे की सप्लाई करते थे. इसके आधार पर पुलिस ने बुधवार रात और गुरुवार को छह नाइजीरियाई नागरिकों और मिजोरम निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उगोचुक्वू जॉन उर्फ डेविड, नाजिओफोर पीटर, हेनरी ओनुचुक्वु, ओजुकवा इफेन्या, फ्राइडे टोबियास चिकवू, ओकोली रोमानस और लाल कोठारी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, ओकोली रोमानस को छोड़कर बाकी विदेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे. इस कारण उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. गिरफ्तार आरोपी उगोचुक्वू जॉन पर पहले से दिल्ली में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, जबकि हेनरी ओनुचुक्वु पर हिमाचल प्रदेश में भी कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से अंतरराज्यीय स्तर पर नशे की तस्करी में लिप्त है. फिलहाल मुख्य आरोपी बिमल पहाड़ी से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement