गुजरात के जूनागढ़ में आज सुबह से धारागढ़ दरवाजा में मेगा डिमोलिशन शुरू किया गया. इस डिमोलिशन ड्राइव के बंदोबस्त में करीब 350 पुलिसकर्मियों शामिल किया गया है. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 10 बुलडोजर मशीनों की मदद ली जा रही है. जूनागढ़ में अबतक का ये सबसे बड़ा डिमोलिशन है.