दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र के मौके पर अहमदाबाद के ज्वेलरी शॉप में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सोने और चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जबकि कीमतें आसमान छू रही हैं. एबी ज्वेलर्स के मालिक मनोज सोनी ने कहा, 'वैश्विक परिस्थितियों को लेकर के गोल्ड और भी बढ़ेगा.' आज 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास होने के बावजूद, लोग शादी-ब्याह और निवेश के लिए खरीदारी कर रहे हैं.