अहमदाबाद में एक दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें रूबी नामक महिला पर अपने प्रेमी इमरान और दो अन्य के साथ मिलकर पति समीर की हत्या का आरोप है. एक पड़ोसी ने बताया कि हत्या के बाद रूबी सबको यही बताती रही कि मेरा घर वाला दुबई गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार, समीर की हत्या 14 महीने पहले की गई थी और उसके शव को घर के रसोईघर में ही दफना दिया गया था. आरोपी महिला इतने समय तक उसी घर में रहती रही.