scorecardresearch
 

अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, मारे गए डॉक्टर्स के लिए मुआवजे की मांग

इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह मृतकों के परिजनों (जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं) को प्रत्येक को ₹50 लाख का अंतरिम मुआवजा तत्काल घोषित कर वितरित करे.

Advertisement
X
अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था
अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे को लेकर दो डॉक्टरों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका दायर की गई है. याचिका में अदालत से तत्काल स्वत: संज्ञान लेने और केंद्र सरकार को पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने के निर्देश देने की अपील की गई है.

Advertisement

इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह मृतकों के परिजनों (जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं) को प्रत्येक को ₹50 लाख का अंतरिम मुआवजा तत्काल घोषित कर वितरित करे.

याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि केंद्र सरकार एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन करे, जिसमें सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विमानन विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री और बीमा विशेषज्ञ शामिल हों. यह समिति पीड़ित परिवारों को अंतिम मुआवजे का निर्धारण Triveni Kodkany बनाम एअर इंडिया लिमिटेड मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थापित सिद्धांतों के अनुसार करे.

इसके अलावा याचिका में एयर इंडिया लिमिटेड को निर्देशित करने की मांग की गई है कि वह मुआवजा दावों का शीघ्र निपटारा करे, जिससे पीड़ित परिवारों को लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना न पड़े. याचिका में केंद्र सरकार को यह भी निर्देशित करने की मांग की गई है कि वह मृतकों के योग्य परिजनों को पुनर्वास सहायता और रोजगार के अवसर भी प्रदान करे.

Advertisement

याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह हादसे के कारणों की गहन जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे और इस तरह की भविष्य की त्रासदियों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहे.

क्रैश में 265 लोगों की कई जान

बता दें कि अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुआ प्लेन क्रैश बोइंग कंपनी के 787 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक है. अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग का यह सबसे आधुनिक वाइडबॉडी एयरलाइनर है. एअर इंडिया का यह विमान सिर्फ 12 साल पुराना था और दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. इसमें 242 लोग सवार थे.

अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, यह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा और एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. इनमें उस इमारत में मौजूद लोग भी शामिल हैं, जिससे ये विमान टकराया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement