scorecardresearch
 

गुजरात समाचार अखबार के मालिक बाहुबली शाह गिरफ्तार, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद बाहुबली शाह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय एजेंसी ने अभी तक गिरफ्तारी के कारणों का विवरण देते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. की गिरफ्तारी ने एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X
गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली शाह को ईडी ने पीएमएलए में गिरफ्तार किया. (PTI Photo)
गुजरात समाचार के मालिक बाहुबली शाह को ईडी ने पीएमएलए में गिरफ्तार किया. (PTI Photo)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को गुजरात के सबसे बड़े डेली न्यूजपेपर गुजरात समाचार के सह-मालिक बाहुबली शाह को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया. शाह 15 से ज्यादा व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े हैं और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. बाहुबली शाह लोक प्रकाशन लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं, जो गुजरात समाचार अखबार प्रकाशित करता है और जीएसटीवी चैनल ब्रॉडकास्ट करता है. उनके बड़े भाई श्रेयांश शाह अखबार के मैनेजिंग एडिटर हैं.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद बाहुबली शाह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय एजेंसी ने अभी तक गिरफ्तारी के कारणों का विवरण देते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. की गिरफ्तारी ने एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है. दोनों पार्टियों ने भाजपा पर मीडिया को डराने और चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात के भुज एयरबेस के दौरे के लिए निकले राजनाथ सिंह, एयरबेस पर जवानों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने X पर लिखा, 'गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की एक और साज़िश है. जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है. बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है. देश न डंडे से चलेगा, न डर से - भारत चलेगा सच और संविधान से.' कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस गिरफ्तारी को भाजपा द्वारा स्वतंत्र मीडिया को सरकार के अनुरूप चलने के लिए मजबूर करने का प्रयास बताया.

Advertisement

वेणुगोपाल ने X पर लिखा, 'गुजरात समाचार मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की निडरता से आलोचना करता है. मालिक बाहुबली शाह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी, स्वतंत्र मीडिया को झुकाने और सरकार के इशारे पर चलने का भाजपा का तरीका है.' आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा की आलोचना की और इसे पार्टी की हताशा का संकेत बताया, जो सच बोलने वाली और सवाल पूछने वाली हर आवाज को चुप कराना चाहती है.'

यह भी पढ़ें: भारत-PAK तनाव के बीच गुजरात में हाई अलर्ट, सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले 48 घंटों में गुजरात समाचार और जीएसटीवी पर आयकर और ईडी की छापेमारी और उसके बाद उनके मालिक बाहुबली भाई शाह की गिरफ्तारी- यह सब महज संयोग नहीं है. यह भाजपा की हताशा का प्रतीक है, जो सच बोलने और सवाल पूछने वाली हर आवाज को चुप कराना चाहती है. देश और गुजरात की जनता इस तानाशाही का बहुत जल्द जवाब देगी.' गुजरात के विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने भी ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात समाचार और उसके मालिकों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि पिछले 25 वर्षों से यह अखबार भाजपा सरकार की आलोचना करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित करता रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement