scorecardresearch
 

गुजरात: टॉयलेट में हुआ बच्ची का जन्म, कमोड में फंस गया सिर

अहमदाबाद में एक महिला ने टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया. जिसकी वजह से नवजात का सिर कमोड में फंस गया. फायर ब्रिगेड की मदद से बच्ची के सिर को बाहर निकाला और तुरंत ही अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मानसिक रूप से बीमार है महिला
  • टॉयलेट जाते वक्त दिया बच्ची को जन्म
  • रेस्क्यू के बाद बच्ची को अस्पताल भेजा

गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मानसिक तौर पर बीमार महिला ने टॉयलेट जाते समय टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस दौरान बच्ची का सिर कमोड में फंस गया. जिसे निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी. महिला अहमदाबाद के विकास गृह महिला संरक्षण में रहती है. 

नवजात बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम बच्ची को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गई. टॉयलेट की टाइल्स को तोड़ा और पानी की पाइप लाइन को बंद किया. जिससे कमोड में पानी न जा सके. 

इस दौरान यह ध्यान में रखा गया कि नवजात को किसी तरह का कोई नुकसान हो. पूरे एहतियात के साथ काम किया गया. कमोड को तोड़ने के बाद सावधानी से बच्ची को बाहर निकाल लिया गया. तुरंत ही उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अब बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है और डॉक्टरों की निगरानी में है. 

Advertisement
Advertisement