scorecardresearch
 

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

आज दोपहर में अमित शाह का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आगमन होगा. गृहमंत्री अमित शाह 17 और 18 मई के दौरान गांधीनगर, अहमदाबाद, महेसाणा जिले में कई लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे अमित शाह
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह गांधीनगर, अहमदाबाद और महेसाणा जिलों में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे सहकारिता महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement

शाह आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनका कार्यक्रम गांधीनगर में शुरू होगा. 17 मई को शाम 4:30 बजे वे गांधीनगर के वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक आरोग्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे. 4:45 बजे वे सेक्टर 21-22 के अंडरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. 

कई परियोजनाओं के करेंगे उद्घाटन

इसके बाद 5 बजे पेथापुर में एक और प्राथमिक आरोग्य केंद्र का उद्घाटन होगा. यहां के बाद वह कोलवडा तालाब का लोकार्पण करेंगे, और 5:30 बजे गांधीनगर महानगर पालिका और डाक विभाग की विविध विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें: पहले पीएम मोदी की ललकार, अब अमित शाह की चेतावनी... क्या कराची में दोबारा होगा Operation Trident?

18 मई को सुबह 10:30 बजे शाह गुजरात राज्य सहकारी संघ द्वारा आयोजित "विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका" विषयक महासम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद वे 11:45 बजे और दोपहर 1 बजे तक महेसाणा जिले में विविध उद्घाटन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Advertisement

KVIC योजनाओं के लाभार्थियों से भी करेंगे संवाद
शाम 5:30 बजे शाह अहमदाबाद में एम पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे और इसके साथ ही नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वे KVIC की ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत आयोजित साधन वितरण समारोह में भी उपस्थित रहेंगे, जहां लाभार्थियों को उपकरण सौंपे जाएंगे.

अमित शाह का यह दौरा गुजरात में विकास और सहकारिता के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य, अवसंरचना और ग्रामीण उद्योगों को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement