दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी के बीच बच्चों के साथ योग किया, जहाँ 'योगाविद् यमुना' का नया नारा दिया गया. एक बच्चे ने कहा कि "योगा बहुत जरुरी है. हमारे मेन्टल फिटनेस और फिजिकल फिटनेस के लिए." प्रधानमंत्री ने योग से तनाव कम करने और मन को शांत रखने की बात कही.