कोरोना के मरीजों में कई तरह की समस्या देखी जा रही हैं. कोरोना नेगेटिव होने के बावजूद मरीज डिप्रेशन, अचानक डर जाने, नींद न आने के शिकार हो रहे हैं. इन मरीजों का दिल्ली के 'पोस्ट कोविड क्लीनिक' में कैसा हो रहा है इलाज. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से बता रहे हैं आजतक संवाददाता पंकज जैन.